Rail Roko Campaign: हरियाणा पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर किसान नेता डल्लेवाल का 22वें दिन भी अनशन जारी है उनका स्वास्थ्य चिंतनीय है लेकिन हौंसले बुलंद है। बॉर्डर पर किसान नेताओं ने ट्रैक्टर मार्च के बाद अब 18 दिसम्बर को 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोकने का ऐलान किया । किसान नेता डल्लेवाल का शरीर ही शरीर को खा रहा है , बॉडी कीटाणु लेवल बढ़ रहे है । किडनी, लिवर में इफेक्ट आ रहा है लेकिन उनके हौंसले बुलंद है।
Read Also: PM मोदी जयपुर में पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना की रखेंगे आधारशिला
बता दें कि किसान नेता लखविंदर सिंह ने ऐलान किया की 18 दिसम्बर को पंजाब में 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने गुरद्वारों व सामाजिक संगठनों को अपील की है यात्रियों के लिए लंगर व ठहरने की व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें परेशानी न हो।
Read Also: दिल्ली-NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण 5वीं तक के स्कूलों को लेकर जानिए नया अपडेट
इसके साथ ही किसान नेता लखविंदर सिंह ने रामचन्द्र जांगड़ा के विवादित बयान पर कहा कि हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी रामचन्द्र जांगड़ा को मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाए उनका मानसिक संतुलन खराब है वो किसी भी हद तक जा सकते है । अगर वहां 700 लड़कियां गायब हुई है किसकी थी लड़कियां ? क्या वें देश से बाहर की लड़कियां थी । सरकार को तुरंत प्रभाव से उसे बर्खास्त करना चाहिए । ऐसे लोग समाज के लिए घातक हो सकते है। सरकार मीडिया में कह रही है कि 26 फसलों पर MSP दी जा रही है लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है सरकार MSP दे रहे है तो बिल क्यों नहीं लेकर आती , सरकार की कथनी व करनी में बहुत अंतर है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
