Bhiwani News: हरियाणा के भिवानी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक छात्र ने अपने ही गुरु का सिर फोड़ उन्हें लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद घायल शिक्षक को भिवानी के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। ये वारदात भिवानी के गांव सांगा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है।
Read Also: Uttrakhand: चारधाम यात्रा पर जाने का है प्लान, तो आज ही छोड़ दें सिगरेट और शराब !
ये पूरा मामला क्या है आइए जानते हैं
आपको बता दें, हरियाणा में लोकसभा के चुनावी माहौल के बीच हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 30 अप्रैल को 12वीं के परीक्षा परिणाम और 12 मई को 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। वहीं भिवानी में बोर्ड द्वारा रिजल्ट रोके जाने से नाराज 12वीं एक छात्र ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर स्कूल में शिक्षक पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, इस हमले में शिक्षक का सिर फूट गया, जिसके बाद उनके नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक स्कूल में खूब हंगामा हुआ। ये वारदात भिवानी के गांव सांगा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है। जानकारी के मुताबिक, नाराज छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा में अनुपस्थित था और इस वजह से ही उसका रिजल्ट रोक लिया गया था।
भिवानी( Bhiwani )के गांव मदीना के रहने वाले शिक्षक राजकुमार ने बताया कि उनकी ड्यूटी गांव सांगा के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में है और उनके स्कूल में पढ़ने वाला 12वीं कक्षा का छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा में अनुपस्थित था, जिसके कारण हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने उसका रिजल्ट रोक लिया था। इसी के चलते नाराज छात्र ने इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल, सदर थाना पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter