Ashwini Vaishnav News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को ऐलान किया कि इस साल 50 नमो भारत ट्रेनों का सीरियल उत्पादन शुरू हो जाएगा।नई दिल्ली के रेलवे भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वैष्णव ने कहा, “नमो भारत के लिए 140 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से परीक्षण किया गया है और इसे मंजूरी दे दी गई है। हमने 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से शुरुआत की थी। हम 50 नमो भारत ट्रेनों का सीरियल उत्पादन शुरू करेंगे। ये ट्रेन यात्रियों के सफर में क्रांति लाएगी।”
Read also- Bollywood: नेटफ्लिक्स के मंच पर दिखे सुपस्टार सैफ अली खान, फिल्म ज्वेल थीफ में आएंगे नजर
वैष्णव ने ये भी कहा कि नमो भारत में अधिकतम छह एसी बोगियां और 10-12 जनरल बोगियां होंगी।वैष्णव ने कहा, “ये काम मिशन मोड में किया जा रहा है। 7,000 किलोमीटर से अधिक रेलवे ट्रैक को बढ़ाया जा रहा है। हम बहुत तेजी से 10,000 ट्रेनों में ‘सुरक्षा कवच’ लगा रहे हैं। पश्चिमी देशों ने जो 20 साल में किया, हम उसे 6 साल में कर रहे हैं।”
Read also- अयोध्या, हरिद्वार और वाराणसी में वसंत पंचमी पर पवित्र नदियों में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई
अश्विनी वैष्णव, रेल मंत्री- अच्छा नमो भारत की टेस्टिंग 140 केएमपीएच पर हो गई है। 130 केएमपीएच पर शुरू किया था। 140 केएमपीएच पर उसकी टेस्टिंग हो गई और उसका अप्रूवल हो गया। तो अब नमो भारत का सीरियल प्रोडक्शन चालू होगा। इस साल 50 नई नमो भारत बनाने का बजट में तय हुआ है। तो वो गाड़ियां बहुत रेवोल्यूशन लाएगी मैं आपको बता रहा हूं, पूरा पैसेंजर ट्रैवेल इन पांच वर्षों में बदल जाएगा। एकदम पूरा एकदम बदल जाएगा।और नमो भारत का नया जो कंपोजीशन है, उसमें 16 रैक में से चार या पांच या छह रखेंगे एसी और बाकी रखेंगे, 10 या 12 रखेंगे जनरल। तो उससे भी बहुत बदलाव आएगा।”