अमन पांडेय : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों देश में चर्चा का विषय बने हुए है, उनके ऊपर तमाम तरह के आरोप लग रहें है। वहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इसे सनातन धर्म पर हमला बता रहे है। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कर रहे हैं। ऐसे में धीरेंद्र शास्त्री के गुरु चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्र्वर स्वामी श्री राम भद्राचार्य जो नेत्रहीन हैं और उन्हें मानस मर्मज्ञ माना जाता है। उन्हें पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। वो लगातार धीरेंद्र कृष्ण का समर्थन कर रहे हैं।
उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए बयान पर कहा कि वो सठिया गए है। स्वामी मौर्य की बुध्दि भ्रष्ट हो गई है। स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि विनाशकाले विपरीत बुध्दि। इसके अलावा उन्होंने बागेश्र्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुद्दे पर कहा की धीरेंद्र शास्त्री द्वारा हिंदू राष्ट्र के लिए हमें यत्न करते रहना चाहिए। साथ ही उनहोंने कहा ये कब होगा ये तो भगवान जाने लेकिन हमें कोशिश करनी चाहिए।
Read also: गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा संपूर्ण भारत, समारोह के मुख्य अतिथि कौन?
इसके अलावा रामचरित मानस को संशोधित करने के आरोप पर बोले कि मैं 20 बार कह रहा हूं मैने संशोधन किया ही नहीं था। पूछने वाले मूर्खों को संशोधन और संपादन का अंतर ही समझ नहीं आ रहा तो मैं क्या करुं । उन्होंने कहा मुकदमा चला तो आरोप खारिज हो गए। अखाड़ा परिषद और राम जन्म भूमी न्यास ने नहीं अखाड़ा परिषद ने आपत्ती की थी। सब मुकदमों से मेरे अनुकूल निर्णय आ गया है और उन सभी का मुंह बंद हो गया। Bageshwar dham latest update