(प्रदीप कुमार)- भारत की अध्यक्षता में 8-10 मई 2023 को एससीओ सदस्य देशों के रेलवे प्रशासन के प्रमुखों की अहम बैठक हुई है। बैठक में एससीओ सदस्य देशों भारत गणराज्य, कजाकिस्तान गणराज्य, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना, किर्गिज गणराज्य, इस्लामिक गणराज्य पाकिस्तान, रूसी संघ, ताजिकिस्तान गणराज्य, उजबेकिस्तान गणराज्य के रेलवे प्रशासन के प्रमुखों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया है।
Read also – लोक सभा अध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश विधान सभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम का किया उद्घाटन
इस बैठक की अध्यक्षता सुश्री जया वर्मा सिन्हा, सदस्य (संचालन और व्यवसाय विकास), रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय ने की है।एससीओ सदस्य देशों ने 2023-2025 के लिए कार्य योजना को अपनाया है, एससीओ सदस्य देशों के रेलवे प्रशासन के बीच बातचीत की अवधारणा के कार्यान्वयन के लिए कार्य योजना के मसौदे को मंजूरी दी है।
बैठक में एससीओ सदस्य देशों के बीच व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने के लिए डिजिटलीकरण सहित क्षेत्रीय रेल कनेक्टिविटी, बुनियादी ढांचे के विकास, मल्टीमॉडल परिवहन, नवीनतम तकनीक के उपयोग में सुधार पर विचार-विमर्श पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

