अंबाला, (कृष्ण बाली): कोरोना की लहर को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया था। उस समय यात्री कम से कम घर से बाहर निकलें इसके लिए रेलवे ने सभी ट्रेनों को रिजर्व्ड कर दिया था। अब रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखकर रेलवे ने सभी ट्रेन को डी-रिजर्व्ड करने का फैसला लिया है ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। इन अनारक्षित रेलगाड़ियों का कई रूट पर संचालन किया जाएगा। ये जानकरी मंडल रेल प्रबंधक ने दी।
डीआरएम रेलवे गुरविंदर मोहन सिंह ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए सरकार ने भीड़ को कम करने के उद्देश्य से सभी गाड़ियों को रिजर्व कर दिया गया था और जरनल टिकट की सेल बंद कर दी थी। उन्होंने कहा कि अप्रैल में सरकार ने सभी ट्रेनस को डी-रिजर्व कर दिया था परंतु रिजर्वेशन का समय 120 दिन होता है इसीलिए धीरे-धीरे सभी गाड़ियों को डी-रिजर्व कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 30 जून तक सभी गाड़िया डी रिजर्व हो जाएगी जिससे यात्रियों को सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
Read Also – मेट्रो में आई तकनीकी खराबी के चलते DU प्रशासन ने छात्रों को दिया दूसरा मौका
डीआरएम ने बंद पड़ी गाड़ियों के बारे में बताया की अभी तक लगभग 45 प्रतिशत ही रेलगाड़ियां चल पाई है उनका कहना है कि बिजली की खपत ज्यादा होने के कारण व खेतो में बुवाई का समय भी चल रहा है जिस कारण किसानों को ज्यादा बिजली की जरूरत है। जिस कारण हमें पूरी बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही जिसका प्रभाव कुछ रेलगाड़ियों पर पड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अभी मानसून आने तक ऐसा रहेगा। उन्होंने कहा कि हम कम मात्रा में रेल गाड़ी चला पा रहे हैं। जैसे-जैसे गर्मी खत्म होगी, हमें ज्यादा बिजली उपलब्ध हो जाएगी और हम ट्रेन पूरी तरह से चला पाएंगे।
वही ट्रेन में सामान लेकर यात्रा करने वाले लोगो के लिए डीआरएम ने कहा कि यात्रियों के लिए अलग-अलग केटेगिरी के लिए सामान ले जाने की लिमिट है जो पहले से ही है जिसमे ज्यादा सामान लेकर जाने वाले यात्रियों को टिकट लेनी होती है लेकिन कुछ लोग इस रूल को मान नहीं रहे है इस लिए इस क़ानून में कुछ सख्ताई लाइ जाएगी जिससे दूसरे यात्रियों को कोई परेशानी न हो।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
