रायपुर (रिपोर्ट-नीरज तिवारी): छत्तीसगढ़ की राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते 171 घंटे के लिए टोटल लॉक करने का फरमान रायपुर कलेक्टर ने जारी किया था, जिस पर कलेक्टर ने महज 24 घंटे में ही शुद्धि पर जारी कर कुछ छूट दी है।
बता दें कि आज रात 9 बजे से 28 सिंतबर तक राजधानी में पूर्ण लॉकडाउन लागू हो जाएगा है, जिसमें पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा केवल शासकीय वाहन, शासकीय कार्य में प्रयुक्त वाहन, अस्पताल मेडिकल इमरजेंसी से संबंधित निजी वाहन, एंबुलेंस, एलपीजी परिवहन कार्य में प्रयुक्त वाहन, एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन-अंतरराज्यीय बस स्टैंड से संचालित ऑटो टैक्सी निर्धारित करने वाले वाहन, एडमिट कार्ड दिखाने पर परीक्षार्थी उनके अभिभावक, परिचय पत्र दिखाने पर मीडिया कर्मी, न्यूज़ पेपर छत्तीसगढ़ में राज्य से सीधे जाने वाले वाहन को प्रदान किया जाएगा। बाकी वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगी।
इसके साथ ही दुग्ध पार्लर, दुग्ध वितरण और न्यूज़ पेपर हॉकर द्वारा समाचार पत्रों के वितरण की समय अवधि सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और शाम को 5 बजे से 6:30 बजे तक होगी। रायपुर जिला अंतर्गत सभी केंद्रीय, शासकीय, सार्वजनिक अर्ध सार्वजनिक एवं निजी कार्यालय बंद रहेंगे।
Also Read- चीन की जासूसी करने वाले भारतीय पत्रकार को स्पेशल कोर्ट ने दी 7 दिनों की रिमांड
टेलीकॉम, रेलवे रखरखाव से जुड़े कार्यालय, वर्कशॉप, लोडिंग अनलोडिंग कार्य, एडमिशन के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज परीक्षा केंद्र एवं अस्पताल पूर्व की भांति संचालित होंगे। अपरिहार्य पस्थितियों में रायपुर जिले से किसे अन्यत्र आने-जाने यात्रियों को ई-पास के माध्यम से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
प्रतियोगी एवं अन्य परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड, इंजीनियरिंग कॉलेज के एडमिशन की दशा में उनका कॉल लेटर दिखाना अनिवार्य होगा। रेलवे, टेलीकॉम संचालक एवं रखरखाव कार्य हॉस्पिटल में चिकित्सकों द्वारा जारी आईडी कार्ड ई-पास के रूप में मान्य होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
