Raja Bhaiya: जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह का एक और ट्विट सामने आया है। इसमें उन्होंने पीएम मोदी व सीएम योगी अदित्यनाथ पर हमला बोला है। कहा है कि मोदी योगी मुसलमानों को खुश करने में लगे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि विश्र्वा-धामी कुछ संभाल सकें। विश्र्वा यानी असम के सीएम और धामी यानी उत्तराखंड के सीएम। यह ट्विट गुरुवार रात इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया तो चर्चा भी शुरु हो गई। चर्चा इसलिए भी हो रही है, क्योंकि अब तक उदय प्रताप ने इन दोनों शख्सियतों के विरुध्द पर कोई टिप्पणी नहीं की थी। अब तक उनको हिंदुत्व का रक्षक बताते रहें हैं।
Read also –आदिपुरुष के आने से विक्की सारा की फिल्म हुई पीछे? जानिए कलेक्शन
उदय प्रताप ने यह ट्विट गुरुवार को सुबह 8 बजे किया। इसके पहले उन्होंने अपने पुत्र रघुराज प्रताप सिंह पर भी ट्विट के जरिए तंज कसा था। तीन दिन पहले प्रतापगढ़ जेल प्रशासन पर मुसलमानों के त्यौहार आने पर हिंदू बंदियों से काम कराने का आरोप लगाया था। अब पीएम को मुसलमानों का समर्थक बताकर नया मुद्दा खड़ा कर दिया है। Raja Bhaiya
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
