जयपुर के नाहरगढ़ में तेज गति से जा रही एसयूवी ने पैदल यात्रियों को मारी टक्कर… 3 की मौत, 6 घायल

Rajasthan: A speeding SUV hits pedestrians in Nahargarh, Jaipur... 3 dead, 6 injured, Jaipur State, Jaipur, SUV Car, Rajasthan, Drunk Driver, Jaipur Accident, Jaipur News, Rajasthan News, Drunk, factory owner, three dead, suv, addict, mi road, nahargarh road, pcr, addl. dcp, nahargarh police station, Jaipur News in Hindi, Latest Jaipur News in Hindi, Jaipur Hindi Samachar, #drunkman, #SUV, #accident, #caraccident, #LatestNews, #CrimeNews, #addict, #nahargarh, #factoryowners, #jaipur, #policestation

Rajasthan: जयपुर के भीड़ भरे इलाके में सोमवार 7 अप्रैल की रात तेज गति से जा रहे एक गाड़ी (एसयूवी) ने कई पैदल यात्रियों और वाहनों को टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार यानी की आज 8 अप्रैल को ये जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी को कथित रूप से नशे में धुत एक फैक्ट्री मालिक चला रहा था।

Read Also: अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध, चीन ने ट्रंप की शुल्क धमकी के जवाब में उठाया कदम

दरअसल, ये घटना सोमवार 7 अप्रैल की रात को हुई और अनियंत्रित कार एमआई रोड से नाहरगढ़ पुलिस थाना इलाके की संकरी गलियों में लगभग सात किलोमीटर तक दौड़ती रही। इस दौरान इस गाड़ी ने कई लोगों को टक्कर मारी और खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। हालांकि बाद में गाड़ी को रोककर ड्राइवर को पकड़ लिया गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह शेखावत ने कहा कि एसयूवी को शास्त्री नगर की राणा कॉलोनी का रहने वाला उस्मान खान चला रहा था और घटना के समय नशे में था। शेखावत ने कहा कि उसका एसयूवी पर नियंत्रण नहीं रहा और वाहन ने नाहरगढ़ थाने के पास लगभग 500 मीटर तक जो भी सामने आया, उसको टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि कार चालक ने पहले संतोषी माता मंदिर के पास एक स्कूटी-बाइक को टक्कर मारी और फिर सड़क पर गिरे लोगों को कुचल दिया और रास्ते में कई लोगों और वाहनों को टक्कर मार दी। कार थाने के बाहर खड़े वाहनों से भी टकराई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार को तब रोका जब वह मुख्य दुर्घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर एक संकरी गली में फंस गई। कार चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। हादसे में घायल हुए लोगों में वीरेंद्र सिंह , ममता कंवर, मोनेश सोनी, मोहम्मद जलालुद्दीन, दीपिका सैनी , विजय नारायण, जेबुन्निशा, अंशिका और अवधेश पारीक शामिल हैं।

Read Also: भदोही में अज्ञात वाहन की चपेट में आए बाइक सवार, तीन लोगों की मौत

सभी को सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने ममता कंवर और अवधेश पारीक को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार 8 अप्रैल की सुबह इलाज के दौरान वीरेंद्र सिंह की मौत हो गई। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि उस्मान खान विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में लोहे के बेड बनाने वाली फैक्ट्री का मालिक है। मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि घटना के समय वह काफी नशे में था। पीड़िता ममता कंवर के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना के बाद इलाके में रोष फैल गया और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नाहरगढ़ रोड और आसपास के इलाकों में चार थानों की पुलिस तैनात कर दी गई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *