जयपुर में नील गायों के शिकार के आरोप में 1 व्यक्ति गिरफ्तार

Rajasthan News: One person arrested for hunting Nilgai cows in Jaipur, Chaumu Wildlife News, Nilgai Poaching Case, Sabalpura Hunting Incident, Kaladera Poaching Investigation, Wildlife Crime India, Nilgai Hunters Arrested,

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस ने चौमूं के पास जंगलों में नील गाय का शिकार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस उसके बाकी साथियों की भी तलाश कर रही है। घटनास्थल पर पुलिस को 2 नीलगाय के शव के साथ 150 जिंदा कारतूस मिला है।

Read Also: साइलेंट हार्ट अटैक… चुपके से आता है और जान ले जाता है!

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव वालों की सूचना पर बुधवार 8 जनवरी की देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित विकास को पकड़ लिया जबकि उसके बाकी साथी हथियार लेकर भाग गए। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दो नीलगाय के शव मिले हैं और आरोपितों के पास से 150 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। Rajasthan News:

Read Also: महाकुंभ से पहले CM योगी ने किया आकाशवाणी रेडियो चैनल ‘कुंभवाणी’ का उद्घाटन

अधिकारी ने बताया कि गिरोह कई दिनों से अलग-अलग इलाकों में जानवरों का शिकार कर रहा था गिरोह के बाकी सदस्यों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिश जारी है। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 और जैव विविधता अधिनियम 2004 नीलगाय की रक्षा करते हैं और उन्हें मारना अवैध है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *