Rajasthan: राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सोमवार 12 मई को उधमपुर एयरबेस पर पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए सैनिक सुरेंद्र कुमार को झुंझुनू के मेहरादासी स्थित उनके गांव में श्रद्धांजलि दी।
Read Also: श्रीनगर हवाई अड्डे पर फिर से शुरू होगी उड़ानें, सीजफायर के बाद अब आया फैसला
बता दें, उप-मुख्यमंत्री ने शहीद सैनिक के परिजनों से मुलाकात की और उनकी पत्नी व बच्चों को सांत्वना दी। कुमारी के साथ नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, झुंझुनू विधायक राजेन्द्र भाम्बू, बीजेपी प्रदेश महामंत्री पूर्व सांसद संतोष अहलावत, बीजेपी जिला अध्यक्ष बनवारीलाल सैनी व इंजीनियर प्यारेलाल ढूकिया भी मौजूद थे।
Read Also: विराट कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, विवेक राजदान को हुआ आश्चर्य
परिवार से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में कुमारी ने कहा कि दुनिया ने देखा है कि पहलगाम में हमारे नागरिकों पर हमला करने वाले पाकिस्तान को हमारे देश ने किस तरह मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान को समझ नहीं आया कि स्थिति से कैसे निपटा जाए, इसलिए उसने संधि करने में अमेरिका से मदद की गुहार लगाई। अब स्थिति नियंत्रण में है। संघर्ष विराम हो चुका है और हमें उम्मीद है कि ये स्थिति बनी रहेगी।