Rajasthan School Closed: कपड़ों की कई परतों में लिपटे, सर से पांव तक ढके, कान ढकने वाले इयरमफ और ऊनी टोपियां पहने ये छोटे बच्चे इतनी भयंकर ठंड में भी स्कूल जाने को मजबूर हैं।बीकानेर में मंगलवार की सुबह स्कूली बच्चों के लिए कुछ इस तरह बीती।कड़ाके की ठंड में कांपते हुए, छात्रों ने प्रशासन से शीतकालीन अवकाश घोषित करने की अपील की.Rajasthan School Closed Rajasthan School Closed
Read also- ओडिशा के सम्भलपुर में मारवाड़ महोत्सव में शामिल हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
क्योंकि घने कोहरे और गिरते तापमान में स्कूल जाना और मुश्किल हो रहा है।सुबह-सुबह दूर तक देखने में आ रही मुश्किलों की वजह से वाहनों को हेडलाइट जलाकर धीरे-धीरे चलना पड़ा। इसका असर ये हुआ कि बच्चों का समय पर स्कूल पहुंचना मुश्किल हो गया।Rajasthan School Closed
Read also- उपराष्ट्रपति ने कहा भारत जिम्मेदार एआई विकास में विश्व का मार्गदर्शन करेगा
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को बीकानेर, जैसलमेर और हनुमानगढ़ समेत राजस्थान के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा।कई जिलों में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस से थोड़ा ऊपर रहा।जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है स्कूली बच्चे शीतकालीन अवकाश घोषित होने की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि इन दिनों सुबह सुबह भारी कोहरा पड़ने लगा है जो दोपहर बाद तक ही छंट पाता है।Rajasthan School Closed
