Rajasthan: राजस्थान के कोटपुतली इलाके में सोमवार को 700 फुट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की चेतना चौधरी को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। करीब 150 फीट की गहराई में ये बच्ची 15 घंटे से ज्यादा समय से फंसी हुई है। NDRF, SDRF और जिला प्रशासन की टीमें उसे सुरक्षित निकालने के लिए जुटी हुई हैं।
Read Also: दिल्ली- NCR में आज भी हल्की बारिश का पूर्वानुमान, 2 दिनों तक और छाया रहेगा घना कोहरा
बता दें कि घटना दिल्ली-जयपुर हाईवे से 10 किलोमीटर अंदर एक सुंदर गाँव में हुई है। वास्तव में, परिजनों ने बच्ची के रोने और चीखने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि बच्ची बोरवेल में गिर गई है। परिजनों ने पुलिस और प्रशासन को तुरंत सूचना दी। चेतना के पिता भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि उन्होंने दो दिन पहले बोरवेल से प्लास्टिक का पाइप निकाला था, लेकिन बोरवेल को ढंकने के लिए खुला छोड़ दिया गया था।
Read Also: Jammu Kashmir: डोडा में जंगल की आग की बढ़ती घटनाओं से हवा की गुणवत्ता पर बुरा असर
बताया जा रहा है कि घटना सोमवार दोपहर करीब 1:50 बजे की है, जब चेतना अपनी बहन काव्या के साथ घर के बाहर खेलते समय फिसलकर बोरवेल में गिर गई। बच्ची को पाइप के जरिए ऑक्सीजन दी जा रही है। बता दें कि बच्ची को बचाने के लिए टीमें अलग-अलग तरीके से कोशिश कर रही हैं। लेकिन अभी तक कामयाबी हाथ नहीं लग सकी है।
इसके साथ ही आपको बता दें कि किशनगढ़ से NDRF टीम के साथ जयपुर ग्रामीण और दौसा एसडीआरएफ यूनिट की रेस्क्यू टीमें लगातार काम कर रही हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
