(अजय पाल)Rajya Sabha Election: भारतीय निर्वाचन आयोग की तरफ से सोमवार को बड़ा ऐलान किया गया।चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। बता दें कि चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग डेट का ऐलान कर दिया है। इन सभी सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा। वहीं वोटिग सुबह 9 बजे शुरू होगी और शाम 4 बजे तक जारी रहेगी। वहीं नामांकन भरने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है।
लोकसभा से पहले अहम है सीटों का गणित- राज्यसभा की 56 सीटों का चुनाव लोकसभा चुनाव से पहले काफी अहम माना जा रहा है। यहां पर जीत का असर लोकसभा चुनाव पर भी देखने को मिलेगा। अगर इन सीटों पर सत्ता पक्ष चुनाव जीत जाता है। तब संसद के उच्च सदन मे उसका रुतबा और बढ़ा हो जाएगा है।
Read also-बिग बॉस 17 विजेता: मुनव्वर फारुकी ने अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा को हराकर ट्रॉफी जीती
15 राज्यों की 56 सीटों के लिए होगा राज्यसभा चुनाव – हाल में चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की 56 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें उत्तर प्रदेश की 10 सीट. महाराष्ट्र की 6 सीट. पश्चिम बंगाल की 5 सीट, मध्य प्रदेश की 5 सीट, गुजरात की 4 सीट. कर्नाटक की 4 सीट, आंध्र प्रदेश की 3 सीट, तेलंगाना की 3,राजस्थान की 3 सीट, ओडिशा की 3 सीट, उत्तराखंड की 1 सीट, छत्तीसगढ़ की 1 सीट, हरियाणा की 1 सीट और हिमाचल प्रदेश की 1 सीट है।वहीं 50 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त होने वाला है और 6 सदस्यों का कार्यकाल 3 अप्रैल को समाप्त होगा।
27 फरवरी को वोटिंग, उसी दिन रिजल्ट- यूपी की जिन 10 सीटों के लिए चुनाव होगा उसमे से 9 सीटें भाजपा के पास है।एक सीट सपा के खाते में है। वहीं बीजेपी से जिन सांसदों का कार्यकाल खत्म होने वाला है। उनमें बीजेपी के सांसद है। विजयपाल सिंह तोमर,अशोक बाजपेयी, अनिल जैन, हरनाथ सिंह यादव, सकल दीप राजभर कांता कर्दम, जीवीएल नरसिम्हा राव, अनिल अग्रवाल, सुधांशु त्रिवेदी हैं, इसके साथ ही समाजवादी पार्टी की तरफ से जया बच्चन का कार्यकाल भी अप्रैल में खत्म हो रहा है। 27 फरवरी को राज्यसभा की 56 सीटों पर वोटिग के बाद इसी दिन शाम तक चुनाव के नतीजे आ जाएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

