बीकेयू(BKU) नेता राकेश टिकैत को अलीगढ़ पुलिस ने उस समय हिरासत में लिया जब वह किसान नेताओं की एक बैठक में भाग लेने ग्रेटर नोएडा जा रहे थे। एक बार तो टिकैत ने पुलिस को चकमा दे दिया था लेकिन बाद में फिर से उन्हें घेर लिया गया। इस दौरान पुलिस और टिकैत में नोंकझोंक भी हुई। इसके बाद उन्होंने आंदोलनकारी सभी किसानों को संदेश भी दिया कि किसानों को रोकने की कोशिश हो रही है, किसान पंचायतों में जो भी निर्णय हों वो सर्व मान्य हो।
Read Also: PM मोदी समेत कई नेताओं ने केंद्रीय मंत्री सी. आर. पाटिल के दिल्ली आवास पर आयोजित ‘स्नेह मिलन’ समारोह में की शिरकत
आपको बता दें, किसानों के प्रदर्शन को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर है। किसान नेताओं की एक बैठक में भाग लेने ग्रेटर नोएडा जा रहे बीकेयू(BKU) नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक लिया। अलीगढ़ पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। भारतीय किसान यूनियन के प्रभावशाली प्रवक्ता और उनके साथियों को बुधवार को यमुना एक्सप्रेसवे पर आगे बढ़ने से रोक लिया गया और फिर उसके बाद उन्हें बस में टप्पल पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
Read Also: दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार जारी, लोगों ने ली राहत की सांस
BKU नेता टिकैत ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस किसानों को अपने-अपने घरों में रहने के लिए मजबूर करके गौतमबुद्ध नगर के नोएडा जाने से रोक रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार और अधिकारियों का यही रवैया जारी रहा तो किसानों का आंदोलन और तेज हो जाएगा।