(अजय पाल)Rakhi Sawant Exposed Adil Khan: राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल जेल से बाहर आ चुके हैं और तब से ही वह लगातार अलग-अलग मीडिया पोर्टल्स को इंटरव्यू दे रहे हैं।इस दौरान आदिल खान ने राखी को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए है आदिल ने राखी पर मुस्लिम धर्म का मजाक बनाने का भी आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि वे कोई नमाज नहीं पढ़ती थीं।अब हाल ही में आदिल पर राखी सावंत का भी गुस्सा फूट गया हैं।उन्होंने आदिल को खूब खरी-खोटी सुनाई है।
पति के आरोप पर फूटा राखी सांवत का गुस्सा –राखी सावंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा आदिल ने मेरे कान के पास ऐसे गन रख दी थीं मेरे पास वीडियो है और बोला था कि मै परेशान हो गया हूं शैली से, मै परेशान हो गया हूं मैसूर वालों से,मै परेशान हो गया हूं अब्बास भाई से सब मेरा जीना हराम कर रहे हैं तुम मुझे मुबंई बुला लो मै तुम्हारा शौहर हूं, तुम अपनी शौहर की बात नहीं मानोगी तो जह्नुम में जाओगी.तुमने इस्लाम अपनाया है।आदिल ने भी राखी पर लगाए कई गंभीर आरोप-गुस्सा करते हुए राखी ने आदिल खान को भिखारी बता दिया और कहा एक रुपया लेकर नहीं आया था फुकरा भिखारी आदिल खान दुर्रानी.. मैने आदिल को बोला कि मुझे सर्टिफिकेट तो दो तुमने शादी की है।मुझसे लेकिन मुझे नहीं दिया गया राखी सावंत की इस वीडियो को इंस्टा बॉलीवुड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में आदिल दुर्रानी ने राखी सावंत पर मीडिया की अटेंशन पाने के लिए कुछ भी करने का दावा किया.उन्होंने खुलासा किया कि कैसे राखी की मां का देहांत हो गया था लेकिन राखी तब तक उनकी डेड बॉडी देखने नहीं गई जब तक कि मीडिया नहीं आ गई।ड्रामा क्वीन सांवत ने सोशल मीडिया पर अचानक अपनी शादी के बारे में बताकर सबको हैरान कर दिया था.आदिल और राखी की शादी काफी चर्चा में आ गई थी. लेकिन जल्द ही दोनों के रिश्ते में खटास आ गई.शादी के कुछ दिन बाद से ही दोनों में अनबन शुरु हो थी ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
