Raksha Bandhan- इस राखी पर जश्न मनाने के लिए सोने का घेवर

(दीपा पाल )-Raksha Bandhan – सावन के महीने में और विशेष रूप से राखी उत्सव के दौरान घेवर कई लोगों की पसंद की मिठाई है।आगरा में एक मिठाई की दुकान ने इस प्रिय मिठाई पर सोने की परत चढ़ाकर इसे एक नया लुक दिया है… Raksha Bandhan

दुकानदार उमेश का कहना है कि भाई और बहन के प्यार को देखते हुए हमने इस बार रक्षाबंधन पर गोल्ड घेवर निकाला है। इसका हम लोगों ने बड़ा ही नार्मल प्राइज एक हजार रुपये एक पीस का रखा गया है। लोगों का बड़ा ही प्रोत्साहन है। आसपास के बहुत सारे, उत्तर प्रदेश के एरियों से हम लोगों को बधाईयां मिल रहीं हैं। हम लोगों को बहुत प्रोत्साहित किया गया है। सोने की परत चढ़े इस व्यंजन के एक किलो के लिए आपको 20 से 25 हजार रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं।महंगा होने के बावजूद ये घेवर काफी लोकप्रिय है।

 Read also –स्कूलों में यौन शोषण पर काग्रेंस ने उठाए सवाल

ग्राहक सुमित शर्मा ने कहा जब मुझे पता पड़ा ब्रज रसायन के यहां गोल्डन घेवर नया बना है। तो मैं देखने के लिए आया, गोल्डन घेवर मुझे लेना था। पहले मैंने चांदी वाले घेवर काफी सारे लिए हैं, लेकिन गोल्डन जब मैंने देखा तो मैंने कहा कि क्यों न गोल्डन घेवर का भी एक बार देखकर आएं और लें एक बार खरीदकर। क्या इसकी कॉस्टिंग है? क्या ये किस तरह से बनाया जाता है? तो उत्साह बहुत था मन में तो उसी को देखने के लिए मैं यहां पर आया था। सोने का घेवर इतना महंगा है कि इसे ज्वेलरी बॉक्स के अंदर ऐसे रखा जाता है जैसे ये कोई गहना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *