श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में तैयारियां जोरों पर हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए इसमें बहुत कम लोगों को बुलाया गया है। इसी बीच यहां पर प्रसाद भरपूर मात्रा में तैयार किया जा रहा है।
समारोह में 1,11,000 डिब्बों में प्रसाद के रूप में लड्डू बांटे जाएंगे। अयोध्या में होने वाले समारोह से पहले मणिराम दास छावनी में लड्डू बनाने की तैयारी चल रही है। यहां पर 1,11,000 डिब्बों में प्रसाद के रूप में लड्डू प्रदान किया जाएगा। देवराहा हंस बाबा के सेवक तुषार ने अनुसार, मंदिर निर्माण से देश के करोड़ों रामभक्तों की आस्था जुड़ी है।
Read Also – Corona Update: दिल्ली में फिर कातिल हुआ कोरोना, एक दिन में आए 425 नए मामले
कोरोना वायरस के कारण नियमों के चलते लाखों लोग इसमें शामिल नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में हम देवराहा हंस बाबा की ओर से भूमि पूजन के अनुष्ठान का प्रसाद सभी को पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
इसके लिए तीन, पांच और 11 लड्डू वाले डिब्बे तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक विशेष थैली भी है जो कुछ खास लोगों को दी जाएगी, जिसमें प्रसाद और अयोध्या से जुड़ी किताब भी व अन्य वस्तुएं रहेंगी।
अयोध्या समारोह की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो अगस्त को अयोध्या जाएंगे। इस दौरान वह संत-महात्माओं के साथ बैठक करने के अलावा सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा भी लेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

