CM Atishi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भारतीय जनता पार्टी के नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ीं।दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने आतिशी के सरनेम को लेकर रविवार को टिप्पणी की थी, जिससे विवाद खड़ा हो गया था।बिधूड़ी की टिप्पणी का जवाब देते हुए आतिशी ने कहा, “हमारी राजनीति इतनी कैसे गिर सकती है? उन्हें बताना चाहिए कि 10 साल तक सांसद रहते हुए उन्होंने कालकाजी के लिए क्या काम किया है।”
दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री @AtishiAAP जी के ये आंसू BJP वालों को भारी पड़ेंगे????
???? BJP के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने आतिशी जी और उनके पिताजी को गालियां देकर दिल्ली की जनता का अपमान किया है
???? बिधूड़ी जी अपने काम के आधार पर वोट मांगें, वह आतिशी जी के बुजुर्ग पिताजी को गालियां… pic.twitter.com/RGCCleWvIZ
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) January 6, 2025
Read also-बांग्लादेश की जेल से रिहा हुए मछुआरों को CM ममता ने किया सम्मानित, परिजनों से मिलकर हुए भावुक
आतिशी पर बिधूड़ी ने टिप्पणी- आतिशी ने कहा कि उन्हें (बिधूड़़ी) अपने काम के आधार पर वोट मांगना चाहिए, न कि मेरे पिता को गाली देकर।रमेश बिधूड़ी ने रोहिणी में बीजेपी की ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करते हुए कहा था कि आतिशी ने अपना सरनेम ‘मार्लेना’ से बदलकर ‘सिंह’ कर लिया है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाद में इस रैली को संबोधित किया था।
Read also-जम्मू रेलवे डिवीजन के उद्घाटन पर PM बोले- वो दिन दूर नहीं जब भारत में दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
आतिशी ने बदला सरनेम – कालकाजी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक आतिशी ने कुछ समय पहले अपना सरनेम ‘मार्लेना’ हटा दिया था। बिधूड़ी ने आरोप लगाया था, “वे मार्लेना से सिंह बन गईं, उन्होंने नाम बदल लिया। केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाकर कहा था कि भ्रष्ट कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा और अब मार्लेना ने पिता बदल लिया।पहले वे मार्लेना थीं, अब वे सिंह बन गई हैं। ये उनका चरित्र है।
”
मुख्यमंत्री आतिशी ने कही ये बात- मैं रमेश बिधूड़ी जी को कहना चाहूंगी मेरे पिता जी पूरी जिंदगी शिक्षक रहे। उन्होंने दिल्ली के हजारों गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले बच्चों को पढ़ाया। आज वो 80 साल के हो गए हैं। वे इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल नहीं पाते हैं। आप चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे।
ऐसे बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देने पर उतर आएंगे। इस देश का राजनीति इतने घटिया स्तर पर गिर सकती है मैं कभी सोच नहीं सकती थी। रमेश बिधूड़ी खुद दक्षिणी दिल्ली से 10 साल सांसद रहे। वो बताए न कालकाजी के लोगों को कि उन्होंने लोगों के लिए क्या किया। वोे दिखाए न जो उनका 10 साल का काम था, वो मेरे पांच साल के विधायक से बहुत बेहतर था। उसके आधार पर वोट मांगे।”
