(अजय पाल):देश की पहली RapidX Trainअब नमो भारत नाम से जानी जाएगी। पीएम मोदी इस नमो भारत ट्रेन को 20 अक्टूबर को हरी झंडी दिखाएंगे। दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए मेरठ तक के कॉरिडोर का काम फिलहाल चल रहा है।17 किलोमीटर के सेक्शन का परिचालन आम जनता के लिए 21 अक्टूबर से खोल दिया जाएगा। 20 अक्टूबर को पीएम मोदी नमो भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे।
30 हजार करोड़ से अधिक की लागत – PMO द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जा रहा है। यह कॉरिडोर दिल्ली को मेरठ से जोड़ेगा। इस ट्रेन के माध्यम से दिल्ली से मेरठ की दूरी एक घंटे से भी कम समय में तय की जा सकती है।साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच इस ट्रेन के 5 स्टेशन होंगे, इस खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो है ।
जाने किराया दर –देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन रैपिडएक्स ट्रेन में साहिबाबाद से दुहाई डिपो स्टेशन तक सफर करने के लिए यात्रियों को 50 रुपये खर्च करने होंगे। हालांकि न्यूनतम किराया महज 20 रुपये होगा।बुधवार को एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने रैपिडएक्स ट्रेन की किराया दरें घोषित कर दी हैं।प्रीमियम कोच का सफर थोड़ा महंगा होगा । 
आपको बता दे कि रैपिड रेल को सेमी-हाई-स्पीड रेल सिस्टम के नाम से भी जाना जाता है। इस सिस्टम में ट्रेन 180 किलों की रफ्तार पकड़ सकती है।फिलहाल कुल आठ कॉरिडोर को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बिछाने का काम जारी है, जिनमें से तीन कॉरिडोर की परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। इन तीन कॉरिडोर में से ही एक कॉरिडोर दिल्ली- गाजियाबाद- मेरठ कॉरिडोर है।
25 किलोग्राम सामान की अनुमति – बता दे कि ट्रेन का टिकट लेने के लिए यात्रियों के पास चार विकल्प होंगे। लोग मोबाइल एप रैपिडएक्स कनेक्ट के माध्यम से, कार्ड के माध्यम से, स्टेशन पर लगीं टिकट वेंडिंग मशीन के माध्यम से और स्टेशन पर बने टिकट काउंटर के जरिए टिकट ले सकेंगे। फिलहाल यात्रियों के लिए 25 किलोग्राम सामान ले जाने की अनुमति दी गई है, ज्यादा बड़ा बैग या अन्य सामान इसमें नहीं ले जाया जा सकेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

