रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने मुंबई के NCPA पहुंचे कई कारोबारी और राजनेता

Ratan Tata: Many businessmen and politicians reached Mumbai's NCPA to pay tribute to Ratan Tata. Ratan Tata,Ratan Tata,Ratan Tata News,ratan tata death reasons,ratan tata death date and time,Ratan Tata Funeral,Ratan Tata Photos,how Ratan Tata died,Ratan Tata's photos,Tribute to Ratan Tata,Ratan Tata's Information, #ratantata, #ratan, #TataMotors, #tata, #TataGroup, #news, #death, #information, #ratantataji, #tatasteel, #businessconsultant, #leadershipgoals, #InspiringMinds, #philanthropy, #TataLegacy, #EntrepreneurExtraordinaire, #innovativevisionary, #GlobalInfluence

Ratan Tata: राजनेता और कॉरपोरेट लीडर समेत कई क्षेत्रों के हजारों लोग गुरुवार 10 अक्टूबर को रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई के एनसीपीए पहुंचे। रतन टाटा के पार्थिव शरीर को उनके कोलाबा स्थित घर से दक्षिण मुंबई के एनसीपीए लाया गया। रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने एनसीपी (शरद चंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार, सांसद सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, दीपक पारेख और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास एनसीपीए पहुंचे। Ratan Tata:

Read Also: Lav Kush Ram Leela : करीना कपूर, रोहित शेट्टी दिल्ली की लव कुश रामलीला में करेंगे रावण दहन

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि रतन टाटा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार और विधानसभा अध्यक्ष और विधायक राहुल नार्वेकर भी रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने एनसीपीए पहुंचे। टाटा ग्रुप के कर्मचारी और अधिकारी भी श्रद्धांजलि देने के एनसीपीए में मौजूद थे। मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर, स्पेशल कमिश्नर देवेन भारती और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर सत्य नारायण चौधरी भी रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने एनसीपीए पहुंचे। रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 86 साल की उम्र में निधन हो गया। एनसीपीए से कुछ किलोमीटर दूर उनके घर से रतन टाटा के पार्थिव शरीर की शवयात्रा के रवाना होने से पहले, मुंबई पुलिस के बैंड ने उनके सम्मान में धुन भी बजाई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *