प्रयागराज में हजारों की संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। आज उनके प्रदर्शन का चौथा दिन है और वो अपनी मांगों को लेकर सरकार और प्रशासन के साथ जद्दोजहद में लगे हुए हैं। प्रशासन उनके अनशन को खत्म करने के लिए पुलिस बल का भी सहारा ले रहा है फिर भी छात्र पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। वहीं आज प्रदर्शनकारी छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से UPPSC की बोर्ड बैठक भी हुई है और फैसला छात्रों के हक में आने की उम्मीद है। अब इस मामले पर कांग्रेस सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी प्रदेश और केंद्र की BJP सरकार पर निशाना साधा है।
Read Also: धुंध पड़ने से वाहन चालकों को आ रही भारी दिक्कतें तो किसानों में दिखी खुशी की लहर
ये है छात्रों की मांग
छात्रों का ये प्रदर्शन PCS, RO और ARO की परीक्षाएं ‘वन डे-वन शिफ्ट’ और परीक्षा में होने वाले नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के खिलाफ हो रहा है। छात्रों का कहना है कि जब ये बिहार में हो सकता है तो उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं। लोक सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस की लाठियां बरसने को लेकर अब सियासत भी जोर पकड़ने लगी है। कांग्रेस सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर प्रदेश और केंद्र की BJP सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि, “प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों के साथ यूपी सरकार और उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग का रवैया बेहद असंवेदनशील और दुर्भाग्यपूर्ण है। नॉर्मलाइजेशन के नाम पर गैर-पारदर्शी व्यवस्था अस्वीकार्य है और एक पाली में परीक्षा की छात्रों की मांग बिल्कुल न्यायपूर्ण है।
Read Also: CM आतिशी ने सुंदर नगरी इलाके में किया स्कूल का उद्घाटन, छात्रों को मिली ये सुविधाएँ
इसके साथ ही कहा शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने में जुटी भाजपा सरकार की अक्षमता की कीमत आख़िर छात्र क्यों चुकायें? ‘पढ़ाई’ करने वाले छात्रों को सड़क पर ‘लड़ाई’ करने को मजबूर कर दिया गया है और अब उनका पुलिस के जरिए उत्पीड़न किया जा रहा है। अपने और अपने परिवार के सपनों को पूरा करने के लिए घर से दूर रहकर साधना कर रहे युवाओं के साथ ये अन्याय हम स्वीकार नहीं करेंगे। हम प्रतियोगी छात्रों की मांग का पूरी तरह से समर्थन करते हैं। उनके लोकतांत्रिक अधिकारों को तानाशाही से नहीं दबाया जा सकता।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter