(दिवाँशी) Business breaking- प्रोजेक्टस और बिजनेस को बढाने के लिए देश की बड़ी कंपनियां बाजार से फंड जुटाने जा रहीहै। इसके लिए डेट फंड की बिक्री की जाएगी, लोन लिए जाँएगे और संपत्तियां बेची जाएगी। रिलायंस,अडाणी और टाटा ग्रुप के अलावा शापूरजी पालोनजी का फंड जुटाने जा रही है। अडाणी ग्रुप ने डेटा सेंटर के लिए 1750 करोड़ रुपए जुटाए। अडाणी कॅनक्स ने नोएडा और चेन्नई में 67 मेगावाट के अपने निर्माणाधीन डेट फंड जुटाया है।
कंपनी ने सीनियर डेट सिक्योरिटीज के माध्यम से धन जुटाया, जिसमें आई एन जी बैंक एन.वी.,मिजुहो बैंक,एनयूएफजीबैंक, नैट्रिक्सिस,स्टैंडर्डबैंक और सुमितोमो मित्सुई बैंकिग कॉर्पोरेशन सहित कई अंतरराष्ट्रीय बैंको नेभागीदारी की।
नोकियो ओवाईजे उपकरण खरीदने के लिए कर्ज लेगी जियो
रिलांयसजियो इन्फोकॅाम 5जीनेटवर्क बढाने के लिए नोकियाओवाईजे से उपकरण खरीदने जारही है। इसके लिए कंपनी खरीदनेजा रही है। सिटीग्रुप इंक,एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएससी,जेपी मॉर्गन चेज जैसे बडे वित्तीय संस्थान मददगार साबित होंगे।
Read also-8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई आदिपुरुष,लगातार कम हो रही है कमाई
फिनलैंड की एक्सपोर्ट क्रेडिट एजेंसी फिनजेरा अधिकांश कंपनियों के लिए गारंटी जारी करेगी।वहीं शापूरजी पालोनजी समूह की कंपनी 14000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए देश का अबतक का सबसे बडा बांड को अगले हफ्ते बेचने जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

