RIL Annual General Meeting Mukesh Ambani :रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का निदेशक मंडल पांच सितंबर को 1:1 ‘बोनस शेयर’ जारी करने पर विचार करेगा। कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को ये जानकारी दी।देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस ने आखिरी बार सितंबर 2017 में ‘बोनस शेयर’ जारी किए थे।
Read also-तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन का सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
Reliance ने शेयर की ये जानकारी – कंपनी सूचना के अनुसार,कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक गुरुवार को पांच सितंबर 2024 को होनी है, जिसमें शेयरधारकों को उनके अनुमोदन के लिए विचार करने और सिफारिश करने, ‘रिजर्व’ के पूंजीकरण से कंपनी के शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की जाएगी। रिलायंस ने इससे पहले 2017 और 2009 में 1:1 के अनुमात से बोनस शेयर जारी किए हैं।रिलायंस ने इससे पहले 2017 और 2009 में 1:1 के अनुमात से बोनस शेयर जारी किए हैं।
Read Also: राजौरी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 संदिग्धों के छिपे होने की आशंका
यह भी जानें – नौकरी में छटनी की थबर को लेकर मुकेश अंबानी ने खारिज कर दिया है। उन्होन कहा कंपनी की ओर से 2023-24 में लाखों नौकरियां को भरा गया है। बीते वर्ष कुल 1.7 लाख नई नौकरियां दी हैं। इसी के साथ हमारी कंपनी में कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 6.5 लाख से ज्यादा हो गई है। उन्होंने ये भी दावा किया कि आज की तारीख में रिलायंस ग्रुप देश का सबसे बड़ा नियोक्ता है।
जामनगर होगा दुनिया का एनर्जी कैपिटल- मुकेश अंबानी ने एजीएम के दौरान कहा कि गुजरात का जामनगर दुनिया का एनर्जी कैपिटल है. साल 2025 तक जामनगर न्यू एनर्जी में भी ग्लोबल लीडर बन जाएगा.
