UP Weather News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी और प्रयागराज जिले में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। इसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम होे गई।भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक वाराणसी में सुबह 5.30 बजे विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई। वहीं प्रयागराज में विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई।यात्रियों ने विजिबिलिटी कम होने को लेकर चिंता जाहिर की है।
Read also-राजस्थान में बचाव अभियान तेज, बोरवेल में फंसी बच्ची को निकालने में प्रशासन के फूले हाथ पैर
मिथिलेश कुमार, निवासी: बहुत तेज कोहरा है आज यहां। ठंड भी बढ़ी है। लोगों को निकलने में दिक्कत हो रही है। धुंध हुआ है। कोहरे से ये है कि दिखाई नहीं दे रहा है। गाड़ी चलाने में दिक्कत होनी लगी है।वहीं इलाके के लोगों का कहना है कि ठंड बढ़ने से बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Read also-किसान नेताओं ने खनौरी बॉर्डर पर 4 जनवरी को बुलाई महापंचायत, डल्लेवाल बोले- अनशन करने का कोई दबाव नहीं
अभिषेक झा, निवासी: परसों तक ठंड में कुछ कमी थी, लेकिन कल अचानक मौसम ने करवट लिया है। उससे जो है ठंड काफी बढ़ गई है। जैसी कि आप देख करते हैं अभी काफी धुंध है। रात में भी हमने देखा कि काफी धुंध थी। ये बड़े-बुजुर्गों के लिए, बच्चों के लिए काफी नुकसानदायक है। तो सभी को इस समय ख्याल रखना चाहिए, कोई लापरवाही नहीं करनी चाहिए।”