AJSU Manifesto: झारखंड में बीजेपी की सहयोगी पार्टी एजेएसयू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन) ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में एजेएसयू ने राज्य के गरीब परिवारों को सालाना 1.21 लाख रुपये की वित्तीय मदद देने का वादा किया है।साथ ही पार्टी ने महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण देने का भी वादा किया है। पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने घोषणा पत्र जारी किया।
Read also- USA: अमेरिका में सियासी सरगर्मी तेज, ट्रंप सरकार रक्षा, अर्थव्यवस्था, मैन्युफैक्चरिंग पर करेगी फोकश ?
महिला सुरक्षा पर कही ये बात- एजेएसयू ने अपने घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा पर भी फोकस किया है और सत्ता में आने पर महिला सुरक्षा के लिए एक आयोग बनाने का वादा किया है। उन्होंने कामकाजी महिलाओं के लिए ‘हॉस्टल’ बनाने और हर नागरिक को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज देने का भी वादा किया है।राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सीट बंटवारे के तहत एजेएसयू 10 सीट पर, जनता दल (यूनाइटेड) दो सीट पर, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बीजेपी ने बाकी 68 विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।झारखंड विधानसभा चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
Read also- J&K Vidhan Sabha: आर्टिकल 370 की बहाली को लेकर हंगामा, PM और शाह ने बोला विपक्ष पर हमला
पंचायती सेवक के पदों पर 50 फीसदी आरक्षण – एजेएसयू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा राज्य के अंदर युवा सरकार सबको रोजगार, ये हमारा प्राथमिकता होगा। हम उसी प्राथमिकता पर संकल्प के साथ जनता के जनादेश के साथ काम करेंगे। महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 फीसदी और शिक्षक, सिपाही और पंचायती सेवक के पदों पर 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा। सरकारी नौकरियों में भी, शेष नौकरियों में भी महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा। कामकाजी महिलाएं जो काम के लिए गांव से शहर के लिए आती है, उनके लिए ठहराव की सुविधा, हॉस्टल की सुविधा बहाल करेंगे। हर परिवार के लिए 1.21 लाख रुपये की आमदनी सुनिश्चित की जाए। एक साल में एक परिवार को 1.21 लाख हो, इसके लिए हमारा ये प्रोगाम है।”