(अजय पाल)PM Modi G20 Team Dinner:पिछले दिनों भारत मंडपम में आयोजित G20 के सफल आयोजन की चर्चा पूरी दुनिया में हुई है.भारत का डंका विस्व भर में बजा। G20 सम्मेलन में दुनियाभर के तमाम राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए थे. पीएम नरेंद्र मोदी खुद भी इसकी सफलता से काफी उत्साहित हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में खास भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों के लिए अब पुरस्कृत होने का समय आ गया है.इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत मंडपम में तैनात सुरक्षा कर्मियों, आईटीपीओ कर्मियों और तमाम अन्य एजेंसियों के कर्मचारियों के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करने जा रहे हैं ।
Read also-दिल्ली NCR, राजस्थान और हरियाणा की महिलाएं BJP मुख्यालय मेंPM मोदी को सम्मानित करेंगी
प्रधानमंत्री मोदी 22 सितंबर 2023 शुक्रवार को सभी कर्मचारियों के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे.. मेहमानों को भारत मंडपम के प्लेनरी हॉल में बैठाया जाएगा, जहां प्रधानमंत्री उनके साथ बातचीत करेंगे. सीटिंग प्लान के लिए कई ग्रुप बनाए जाएंगे. मंच पर लगभग 15 मिनट तक ‘धरती कहे पुकार के’ नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा। . इसके बाद पीएम उनके साथ डिनर में हिस्सा लेंगे।
आपको बता दे कि ये पहला मौका नहीं है कि जब पीएम मोदी किसी बड़े इवेंट को सफल बनाने वाले लोगों से मिलकर उन्हें सम्मानित करेंगे. इससे पहले मई 2023 में पीएम मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले इसे बनाने वाले मजदूरों को सम्मानित किया था । G20 सम्मेलन की सफलता से पीएम नरेंद्र मोदी काफी उत्साहित हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
