(अजय पाल)Parineeti-Raghav Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो गया हैं.बीते दिन कपल की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें भी सामने आई थी. जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी फिलहाल परिणीति और राघव की शादी के कुछ फंक्शन दिल्ली में हो रहे हैं. इसके बाद 23 और 24 को कपल की शादी उदयपुर में होगी। उदयपुर के लिए फैमिली के साथ रवाना हुए परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा, कल से शुरू होंगी शादी की रस्में।
Read also-G20 Summit को सफल बनाने वाले 3,000 लोगों को ‘इनाम,PM Modi आज दे रहे हैं डिनर पार्टी
कब और कहां होंगी परिणीति-राघव की शादी की तमाम रस्में-परिणति और राघव की शादी काफी ग्रैंड होगी. कपल की शादी में परिवार- रिश्तेदार और फ्रेंड्स के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स और राजनीति की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. ऐसे में मेहमानों के स्वागत के लिए भी शाही इंतजाम किए गए हैं. परिणीति और राघव की शादी की तमाम रस्में द लीला पैलेस और ताज पैलेस होटल में की जाएगी. कौन सी रस्म कब होगी इसका भी पूरा शेड्यूल तैयार है.
23 सितंबर 2023 के ये हैं फंक्शन
दोपहर के 12 बजे से 4 बजे के बीच गेस्ट के लिए वेलकम लंच रखा गया है इसे ग्रेन्स ऑफ लव नाम दिया गया है.
10 से 1 बजे के के बीच फ्रेस्को आफ्टरनू होस्ट की जाएगी जिसे ब्लूम्स एंड बाइट्स नाम दिया गया है.
सुबह 10 बजे ही परिणीति चोपड़ा की चूड़ा रस्म की जाएगा. इस रस्म को परी ज चूड़ा सेरेमनी नाम दिया गया है.
शाम 7 बजे से गेस्ट के लिए 90s थीम पर बेस्ड पार्टी होस्ट की जाएगी.
24 सितंबर के हैं ये फंक्शन
दोपहर 1 बजे राघव चड्ढा की सेहराबंदी की जाएगी
दोपहर दो बजे राघव चड्ढा गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर ताज लेक पैलेस से रवाना होंगे.
दोपहर 3.30 बजे जयमाला होगी. इसके बाद चार बजे का टाइम फेरों के लिए तय किया गया है.
शाम 6.30 बजे परिणीति अपने पिया राघव संग लीला पैलेस से विदा होंगी.
भव्य स्वागत होगा – परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी शादी का रिसेप्शन रात आठ बजे लीला पैलेस होटल में होस्ट करेंगे.फिलहाल हर किसी की निगाह परिणीति और राघव चड्ढा की शादी पर टिकी हुई है. फैंस परिणीति को राघव की दुल्हनियां बने देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वैसे बता दें कि परिणीति मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया आउटफिट शादी के दिन पहनेंगी.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
