रांची: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की खराब सेहत को ध्यान में रखते हुए रिम्स मेडिकल बोर्ड ने उनके बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेजने का फैसला किया है। रिम्स ने इस संबंधित होटवार जेल प्रबंधन को भी जानकारी दे दी है।
जेल अधीक्षक ने इसकी पुष्टि की है। दरअसल, गुरुवार शाम से लालू यादव को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। उनके चेहरे पर सूजन भी है।
गुरुवार रात मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि पिता लालू यादव की तबीयत ठीक नहीं है, चेहरे पर सूजन है और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। हमलोग चाहते हैं कि उनको बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाया जाए।
वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी स्थिति चिंताजनक है। शुक्रवार रात 6 घंटे से ज्यादा देर तक मुलाकात के दौरान राबड़ी काफी भावुक हो गई थीं।
हालांकि, लालू यादव ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे, इस दौरान बेटी मीसा भारती, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी पिता के पास रिम्स के पेइंग वार्ड में मौजूद थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

