RJD नेता ने कहा, नफरत की जमीन पर राम मंदिर’ का हो रहा निर्माण

RJD state president Jagdanand Singh, RJD नेता ने कहा, नफरत की जमीन पर ..

अयोध्या का राम मंदिर हमेशा चर्चा में में बना रहता है तो इसी आज भी राम मंदिर को लेकर एक बयान सामने आया जिसने सियासत का महौल ही बदल दिया है। अयोध्या में विशाल मंदिर को नफरत जमीन पर बनाने की बात कही गई।                                                                          RJD state president Jagdanand Singh

बता दें कि आरजेडी के नेता जगदानंद ने “कण-कण में रहने वाले राम अब पत्थरों की चहारदीवारी में चले गए हैं, जहां नफरत की जमीन पर राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। अब भारत में उन्मादियों के राम बचेंगे अब गरीबों के, झोपड़ीवालों के, तुलसी के राम, अयोध्या के राम, शबरी के जूठे बेर खाने वाले राम अब भारत में नहीं, बल्कि पत्थरों की भीतर रहेंगे।

Read also:मंदिर में महिला के साथ हुई बर्बरता का देखें वीडियो

जगदानंद के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया कि हिंदू आस्था पर चोट आरजेडी-कांग्रेस के लिए सेक्युलरिज्म है। पूनावाला ने लिखा, “राम जन्मभूमित को नफरत की जमीन बताना, राम मंदिर चहारदीवारी, उन्मादियों के राम। इसके पहले वे पीएफआई पर प्रतिबंध के दौरान भी हिंदुओं को निशाना बनाते हुए विवादित बयान दे चुके हैं। हुसैन दलवाई से जगदानंद सिंह तक- ये संयोग नहीं, बल्कि वोट बैंक प्रयोग है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

RJD state president Jagdanand Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *