(दीपा पाल) – हरियाणा में तेज रफ्तार का कहर नहीं थम रहा है। गुरुग्राम अलवर नेशनल हाईवे-248 ए पर ऑटो और डंपर की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि, इस हादसे में महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मालब और अकेड़ा गांव के बीच तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से डंपर और ऑटो सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे. वहीं, आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
इस हादसे में 2 लोगो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक महिला सहित 2 लोगो को अस्पताल में मौत व जिंदगी के बीच जंग लड़ रहा हैं । आपको बता दे कि यह घटना शाम करीब 7 बजे के बाद की बताई जा रही है ।
जानकारी के मुताबिक मृतक व घायल रहपुआ गांव के बताए जा रहे हैं। आकेड़ा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंच गई है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएससी नूंह भिजवा दिया गया है, जबकि महिला सहित घायल 2 लोगों को इलाज के लिए राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ पहुंचा दिया गया है। कुल मिलाकर खूनी सड़क एक बार फिर इस हादसे की वजह से लाल हुई है।
Read also – अक्षय ने OMG 2 का वीडियो आया सामने, देख पब्लिक बोली- धर्म का मज़ाक उड़ाया तो…
इलाके के लोग लगातार हो रहे हादसों की वजह से इस राष्ट्रीय राजमार्ग को खूनी मार्ग का नाम दे चुके हैं। इलाके के लोग इतने लंबे समय से इस मार्ग को फोरलेन बनाने की मांग कर रहे हैं । लेकिन अभी तक भी इस मार्ग पर काम शुरू नहीं हुआ है और मार्ग की हालत भी बदतर है जिसकी वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं। जिसमें कई परिवार के युवाओं की जान जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
