Robbery Incident: आजकल किसी की मदद करने से पहले भी 100 बार सोचना पड़ता है कि हम जिस इंसान की मदद कर रहे हैं वो सच्चा है या नहीं… अब आप ये सोच रहे होंगे की मदद करना तो अच्छी बात होती है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि आजकल लोगों से मदद की गुहार लगाकर उनका सामान लूट कर या अन्य अपराध के मामले आए दिन सुनने में आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पलवल केएमपी एक्सप्रेस-वे पर हुआ है। जहां लिफ्त मांग कर 3 बदमाशों ने ड्राइवर के साथ लूट की वरदात को अंजाम देने की कोशिश की। youtube
Read Also: अनशन पर बैठे डल्लेवाल की बिगड़ी तबीयत, मनाने पहुंची पंजाब सरकार, मेडिकल हेल्प लेने से किया इनकार
दरअसल, पलवल केएमपी एक्सप्रेस-वे पर एक पिकअप गाड़ी को 3 बदमाशों ने लूटने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने अपनी सूझ-बूझ से तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। ड्राइवर का नाम रनवीर बताया जा रहा है जो जो मथुरा के कंगला भूरिया गांव का निवासी है। रनवीर ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वो 28 दिसंबर को पलवल केएमपी एक्सप्रेस-वे पर अपनी पिकअप लेकर जा रहा था तभी 3 बदमाशों ने उससे लिफ्ट मांगी। बाद में बदमाशों ने हथियार दिखाकर उसे बांध दिया और पिकअप, नकदी और मोबाइल लूट लिया।
Read Also: अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन, नोबेल पुरस्कार से किया गया था सम्मानित
रनवीर ने बताया कि लूट के बाद वो हाइवे पर आकर आती हुई गाड़ियों से लिफ्ट मांगने लगा तभी उसे पुलिस की गाड़ी दिखी। पुलिस को उसने घटना के बारे में बताया फिर पुलिस ने फौरन आसपास के सभी थानों को वायरलेस पर सूचना दी और पिकअप गाड़ी में लगे जीपीएस को ट्रैक किया और नाकाबंदी कर दी। जिसके बाद बदमाशों को पकड़ने में कामयाब हुए। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें एक के पैर में गोली लग गई और गायल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।