Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में उनके करियर के बारे में बात करना अप्रासंगिक है, जब उनका ध्यान इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मुकाबलों और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर है।
Read Also: डल्लेवाल के लिए 50 गांवों से हरियाणा के किसान पवित्र जल लेकर पहुंचे खनौरी बॉर्डर
बता दें कि भारत 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच की श्रृंखला के साथ करेगा, जिसका पहला मैच बृहस्पतिवार को नागपुर में खेला जाएगा। रोहित ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब तीन एकदिवसीय और चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है तो मेरे लिए अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करना कितना सही है। (मेरे भविष्य पर) खबरें कई साल से चल रही हैं और मैं उन खबरों पर सफाई देने के लिए यहां नहीं हूं।
Read Also: दिल्ली चुनाव पर देवेंद्र यादव बोले- हमारी पार्टी को मिल रहे मजबूत समर्थन से AAP परेशान
भारतीय कप्तान ने कहा कि मेरे लिए तीन मैच (इंग्लैंड के खिलाफ) और चैंपियंस ट्रॉफी बहुत अहम हैं। मेरा ध्यान इन मुकाबलों पर है और मैं देखूंगा कि इसके बाद क्या होता है। रोहित पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने पांच पारियों में 6.20 की औसत से केवल 31 रन बनाए।
इसमें कोई संदेह नहीं है कि वो निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, लेकिन ऐसी खबरें हैं कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने उनसे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बताने को कहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

