Rohtak Accident : रोहतक में बास्केटबॉल हूप का लोहे का खंभा गिरने से 16 वर्षीय खिलाड़ी की मौत

Rohtak Accident, Rohtak accident, basketball pole collapse, young player death, Haryana sports safety, CCTV footage, practice session, Bahadurgarh incident, Hardik player, Aman death, national level athlete, sports ground safety, stadium negligence, Haryana tragedy, PGI Rohtak, basketball court accident,

 Rohtak Accident : हरियाणा के रोहतक में बास्केटबॉल कोर्ट पर अभ्यास के दौरान बास्केटबॉल ‘हूप’ का लोहे का खंभा सीने पर गिरने से राष्ट्रीय स्तर के एक खिलाड़ी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को हुई यह दुखद घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और मृतक की पहचान 16 वर्षीय हार्दिक के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार हार्दिक ने सब-जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लिया था। Rohtak Accident Rohtak Accident  

Read also-दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में NIA का एक्शन जारी, फरीदाबाद से सोयब नाम के व्यक्ति को किया गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि लोहे के खंभे के गिरने से जुड़ी परिस्थितियों और उपकरणों की स्थिति की जांच की जा रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को घटना पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर संवाददाताओं से कहा कि वह पहले मामले से जुड़ी सभी जानकारियां लेंगे। Rohtak Accident  Rohtak Accident  Rohtak Accident 

Read also- संविधान का पालन हुआ तो देश 2047 तक बन जाएगा विकसित राष्ट्र- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि 16 वर्षीय हार्दिक हूप की ओर हाथ बढ़ा रहा था और जैसे ही उसने उससे लटकने की कोशिश की, खंभा गिर गया और वह उसके नीचे दब गया।स्थानीय थाने के प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि लाखन माजरा गांव के खेल परिसर में कोर्ट के किनारे बैठे अन्य खिलाड़ियों ने हार्दिक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *