Rohtak: हरियाणा में ASI ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में दिवंगत IPS पूरन कुमार पर लगाए गंभीर आरोप

Rohtak: हरियाणा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई।रोहतक-साइबर सेल में तैनात एसआई ने सुसाइड कर लिया है। एएसआई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। एएसआई ने तीन पेज का सुसाइड नोट और एक वीडियो मैसेज भी छोड़ा, जिसमें उन्होंने आईपीएस वाई पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की कर दी है। मृतक एएसआई  ने अपने सुसाइड नोट में दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए है। Rohtak 

Read Also: IPS सुसाइड केस: IPS ओम प्रकाश सिंह को बनाया गया हरियाणा का कार्यकारी DGP

ट्यूबवेल से मिला शव- मृतक एसआई संदीप लाठक साइबर सैल के इंचार्ज के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने सुसाइड नोट में IPS वाई पूरन कुमार को भ्रष्टाचारी अफसर बताया।सुसाइड नोट में एएसआई ने लिखा“भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ शहादत” दी है। एसआई संदीप लाठर का शव रोहतक-पानीपत रोड स्थित मकौड़ी टोल प्लाजा के पास खेत के ट्यूबवेल के पास से बरामद हुआ है. संदीप लाठर ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली ।

Read also- दिल्ली: छात्र की पिटाई करना शिक्षक को पड़ा भारी, पुलिस आई और गिरफ्तार कर ले गई

पूरन कुमार ने खुद को मारी गोली – 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार ने सात अक्टूबर को कथित तौर पर खुद को गोली मार ली थी। पूरन कुमार द्वारा कथित तौर पर छोड़े गए आठ पन्नों के “अंतिम नोट” में उन्होंने कपूर और बिजारनिया सहित आठ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों पर “जाति-आधारित भेदभाव, मानसिक उत्पीड़न, सार्वजनिक अपमान और अत्याचार” का आरोप लगाया है।Rohtak

आईपीएस अधिकारी की पत्नी, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार ने मांग की है कि कपूर और बिजारनिया का नाम उनके पति की आत्महत्या में कथित तौर पर सट्टेबाजी करने के लिए दर्ज एफआईआर में दर्ज किया जाए।पूरन कुमार का परिवार उनकी गिरफ्तारी की भी मांग कर रहा है।अधिकारी के परिवार ने अपनी मांगों के पूरा होने तक पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार के लिए सहमति देने से इनकार कर दिया है।एफआईआर दर्ज होने के बाद, चंडीगढ़ पुलिस ने मामले की जांच के लिए छह सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया।Rohtak

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *