RSS : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने शुक्रवार को बांग्लादेश में हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों के साथ हिंसा की घटनाओं पर चिंता जाहिर की।आरएसएस ने केंद्र सरकार से उनकी सुरक्षा को लेकर हर तरह की कोशिश करने की बात भी कही।आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने भी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई करने और लोगों और संपति की सुरक्षा सहित पीड़ितों के लिए उचित इंतजाम करने की अपील की।बांग्लादेश में सोमवार से शुरू हुई हिंसा में कई हिंदू मंदिरों, घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वहां विरोध प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था और इस वक्त वो भारत में मौजूद हैं।
Read Also:IYC स्थापना दिवस और भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के अवसर पर दिल्ली कांग्रेस कर रही इस कार्यक्रम का आयोजन
”मैं उस वक्तव्य की जानकारी देने के लिए आपके सामने हूं। उन्होंने आज नौ अगस्त को एक वक्तव्य के द्वारा बांग्लादेश की परिस्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने वक्तव्य में लिखा है कि विगत कुछ दिनों से बांग्लादेश परिवर्तन के आंदोलन दौरान हिंदू, बौद्ध तथा वहां के अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के साथ हो रही हिंसक घटनाओं पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चिंता व्यक्त करता है।
Read Also:इस उद्देश्य से हुई थी हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत, PM मोदी ने लोगों से किया आग्रह
उन्होंने अपने वक्तव्य में ये भी कहा है कि बांग्लादेश में हिंदू तथा अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की कथित हत्या, लूटपाट, आगजनी, महिलाओं के साथ जघन्य अपराध और मंदिर जैसे श्रद्धा स्थानों पर क्रुरता असहनीय है और उन्होंने ये भी कहा है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उनकी घोर निंदा करता है।”