Assam News: असम के ढिंग में नाबालिग से कथित रेप के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन जारी है।प्रदर्शनकारी इस मामले में बाकी दो आरोपियों को सजा देने की मांग कर रहे हैं। नागांव के ढींग इलाके में तीन लोगों ने 14 साल की नाबालिग लड़की पर कथित तौर पर हमला किया और उसके साथ रेप किया। घटना उस वक्त हुई जब नाबालिग ट्यूशन पढ़कर साइकिल से घर लौट रही थी।मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसकी हिरासत के भागते वक्त पानी में डूबने से मौत हो गई।
Read also-विधानसभा चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, कई पार्षद BJP में हुए शामिल
भागवती देवी ने सीएम से की ये मांग – हम लोगों की सीएम से मांग यही है कि जो बाकी दो रेपिस्ट हैं, उन लोगों को जल्द से जल्द पकड़ियों और पकड़ कर उन लोगों को सजा दीजिए, फांसी दीजिए या एनकाउंटर कीजिए और अगर ये नहीं कर सकते हैं तो हम लोगों को सौंप दीजिए हम लोग उन लोगों को सजा देंगे और ऐसी सजा देंगे कि रेपिस्ट लोग डरें, रेप करने से डरें। हम लोगों की असम सरकार के मुख्यमंत्री से हमारी मांग है कि वो यहां पर आएं।”
Read also- Janmashtami: दिल्ली के इस मंदिर में धूमधाम से मनाई जायेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी,1 लाख व्यंजनों का लगेगा भोग
असम में फिर दरिंदगी – असम के कोकराझार में ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (एबीएसयू) ने 23 अगस्त को दो नाबालिग बच्चियों के साथ हुए कथित बलात्कार के खिलाफ रविवार को रैली निकाली।एबीएसयू के अध्यक्ष कृपेश दैमारी ने कहा, “कोकराझार ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से हम मामले की जांच की मांग करते हैं और आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाना चाहिए। इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं। हम इसकी निंदा करते हैं और हमने इस घटना के खिलाफ ये रैली निकाली है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter