Maharashtra CM: BJP, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की अगुवाई वाली NCP से मिलकर बनी महायुति ने 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटें जीतीं। शुक्रवार को होने वाली महायुति की अहम बैठक टाल दी गई है और अब यह रविवार को होने की संभावना है, क्योंकि महाराष्ट्र के निवर्तमान CM एकनाथ शिंदे अपने पैतृक गांव चले गए हैं, जिससे चुनाव नतीजों के एक सप्ताह बाद सरकार गठन में देरी हो रही है।
Read Also: चंडीगढ़ क्लब ब्लास्ट मामले में आरोपियों की हिसार STF के साथ मुठभेड़
शिवसेना के सूत्रों ने बताया कि सत्तारूढ़ गठबंधन की बैठक रविवार को मुंबई में होने की उम्मीद थी, जिसका नेतृत्व शिंदे कर रहे हैं। शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत CM को लेकर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत के बाद सरकार गठन में स्पष्टता की कमी पर BJP से सवाल किया।
Read Also: पीटी उषा ने IGU अध्यक्ष से मांगा स्पष्टीकरण, जानें क्या है पूरा मामला ?
उन्होंने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है! BJP की क्या मजबूरी है कि इतने बड़े बहुमत के बावजूद, PM मोदी और अमित शाह जैसे नेता, जिनके आदेश का पालन सभी करते हैं, 8 दिन हो गए हैं, फिर भी वे महाराष्ट्र को CM क्यों नहीं दे पा रहे हैं? हमारे कार्यवाहक CM अपने गांव गए, कौन शपथ लेगा, कौन CM होगा, इन सबके बारे में किसी को कुछ नहीं पता। ऐसा क्यों हो रहा है?
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

