S Jaishankar America Visit: विदेश मंत्री एस. जयशंकर मंगलवार से अमेरिका की छह दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ये भारत की तरफ से पहली उच्च स्तरीय यात्रा होगी।एक आधिकारिक ने कहा कि एस. जयशंकर अपने समकक्षों के साथ बैठक कर प्रमुख द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।आपको बता दें कि एस. जयशंकर 24-29 दिसंबर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे.. S Jaishankar America Visit
Read also –हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी की वजह से शिमला में 112 सड़कें बाधित,बहाली का काम जारी
विदेश मंत्रालय के मुताबिक एस. जयशंकर अमेरिका में भारत के महावाणिज्य दूतों के सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे। वे अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और बाकी अधिकारियों के साथ बातचीत भी करेंगे।अभी ये पता नहीं चल पाया है कि विदेश मंत्री ट्रंप खेमे के किसी पदाधिकारी से मुलाकात करेंगे या नहीं। रिपब्लिकन नेता ट्रंप 20 जनवरी को दूसरे कार्यकाल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार संभालेंगे।
Read also- संसद धक्का-मुक्की मामले में क्राइम ब्रांच का एक्शन, आज घटनास्थल का कर सकती है दौरा
एस. जयशंकर ने पांच दिसंबर को दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा था कि ट्रंप का भारत के प्रति सकारात्मक राजनैतिक दृष्टिकोण रहा है और भारत उनके प्रशासन के साथ “गहरे” संबंध बनाने के लिए कई देशों की तुलना में ज्यादा फायदेमंद स्थिति में है।अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में 2017 से 2021 तक ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान भारत-अमेरिका संबंधों में बड़ी तेजी देखी गई थी।