Saif Ali Khan: मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि 16 जनवरी को लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से किए गए हमले की जांच के तहत विभिन्न स्थानों से आरोपियों के कई फिंगरप्रिंट एकत्र किए गए हैं। खान को गुरुवार को बांद्रा के पॉश इलाके में उनके अपार्टमेंट के अंदर घुसपैठिए ने कई बार चाकू घोंपा, जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी।
Read Also: प्रयागराज महाकुंभ की वजह से बहुत बढ़ गए हैं हवाई किराए, VHP ने PM मोदी से लगाई दखल देने की गुहार
रविवार को पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को गिरफ्तार किया, जो अपना नाम बदलकर विजय दास रखने के बाद अवैध रूप से भारत में रह रहा था। अधिकारी ने कहा कि स्थानीय पुलिस और अपराध शाखा ने अभिनेता की सतगुरु शरण बिल्डिंग का दौरा किया और जांच के तहत फिंगरप्रिंट एकत्र किए। फोरेंसिक टीम ने भी बिल्डिंग का दौरा किया।
Read Also: Donald Trump Oath Ceremony: डोनाल्ड ट्रम्प ने ली अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ
अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर आरोपियों के फिंगरप्रिंट पाए गए हैं, जिसमें बाथरूम की खिड़की, जहां से वह अंदर और बाहर गया था, डक्ट शाफ्ट और डक्ट से अंदर जाने के लिए इस्तेमाल की गई सीढ़ी शामिल है। पुलिस ने बताया कि बांग्लादेश के झालोकाथी जिले का निवासी फकीर पिछले पांच महीने से मुंबई में रह रहा था और छोटे-मोटे काम करता था तथा एक हाउसकीपिंग एजेंसी से जुड़ा हुआ था। रविवार को बांद्रा स्थित मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
