Saina Nehwal:ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता शटलर साइना नेहवाल ने लोगों से 24 सितंबर को गुरुग्राम में होने वाली ग्लोबल रेस में हिस्सा लेने का आग्रह किया है।हार्वेस्ट गोल्ड ग्लोबल की ग्लोबल ‘रेस विद ए कॉज’ के आठवें एडीशन में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों को ब्रेड के 20 स्लाइस देने होंगे। उनका इस्तेमाल भूखे रहने वाले लोगों के लिए किया जाएगा।
Read Alos-केरल में बार-बार क्यों लौट रहा है निपाह वायरस ,जानिए मुख्य कारण
मुझे लगता है कि खिलाड़ी के रूप में ये सच में एक नेक काम है। मुझे दौड़ना पसंद है और इस तरह के नेक काम से सच में वंचित लोगों को मदद मिलेगी। ये दौड़ गुरुग्राम में 24 सितंबर को शुरू हो रही है। मैं इसके लिए उत्सुक हूं और मुझे लगता है हार्वेस्ट गोल्ड इसका संचालन कर शानदार काम कर रहा है और मैं वहां बहुत से लोगों को देखना चाहती हूं। इसलिए वहां आएं और इस उद्देश्य का समर्थन करें।चोटिल होने की वजह से साइना काफी समय से बैडमिंटन कोर्ट से दूर हैं। साइना चोट की वजह से आगामी एशियाई खेलों में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

