मुंबई: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब गैंगस्टर की नजर बॉलीवुड के दंबग खान यानी सलमान खान के ऊपर है। रविवार को एक्टर और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी दी गई है। दरअसल, यह धमकी उन्हें एक पत्र के जरिए दी गई है, जिसमें लिखा था कि, सलमान खान का हाल भी सिद्धू मूसेवाला की तरह ही कर देंगे। जिसके बाद बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफा FIR दर्ज कर जांच में जुट गई है।
मॉर्निंग वॉक के दौरान मिला धमकी भरा पत्र
मिली जानकारी के मुताबिक, सलमान खान के पिता सलीम खान सुबह जब मॉर्निंग वॉक के लिए गए तो वह जिस बेंच पर बैठे थे वहां उनके और उनके बेटे सलमान के नाम धमकी भरा एक पत्र उन्हें मिला। इस लेटर में लिखा था कि सलमान खान का हाल भी सिद्धू मूसेवाला जैसा कर देंगे। जिसके बाद इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई और तुरंत कार्यवाही करते हुए बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Read Also – कोरोना की देश में फिर से वापसी, लगातार दूसरे दिन आए 4 हजार से अधिक मामले
पहले भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
आपको बता दें कि, हाल ही में पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मानसा में दिन दहाड़े हत्या कर दी गई जिसकी जिम्मेदारी कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। वहीं इस बीच अब सलमान खान को धमकी भरा पत्र मिला है। बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब एक्टर को जान से मारने की धमकी मिली हो ऐसा पहले भी हो चुका है। बता दें कि, सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गिरोह ने साल 2018 में सलमान खान को भी धमकी दी थी, जब काला हिरण शिकार का मामला अदालत में था।
बढ़ाई गई सलमान खान की सुरक्षा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैंगस्टर ने जोधपुर में सलमान कान को जान से मारने की धमकी दी थी। दरअसल, बिश्नोई समुदाय में काले हिरण को पवित्र माना जाता है। हालांकि आर्म्स एक्ट के तरहत आरोपित होने के बाद लॉरेंस बिश्नोई दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। एक तरफ जहां सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक पसरा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ इस बीच दंबग खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए है। हालांकि अभिनेता की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

