नितिन चंद्रकांत देसाई की सामने आई मौत के पीछे की ये बड़ी वजह

 Nitin Desai Suicide-अपनी कला से हिंदी फिल्मों के सेट पर राज करने वाले मशहुर आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने सुसाइड करके हर किसी को हैरान कर दिया है ।नितिन चंद्रकांत देसाई ने 2 अगस्त फांसी लगाकर को इस दुनिया को छोड़ दिया । देसाई कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सेट्स डि़जाइन किए थें। कई फिल्मों मे काम भी कर चुके हैं । देसाई की मौत से फैंस और सेलेब्स की आंखों में आसुं भर दिये ।

नितिन चंद्रकांत देसाई की सुसाइड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ हैं । कहा जा रहा हैं कि नितिन देसाई पर 180 करोड़ का कर्ज था । कर्ज की तंगी की वजह से उन्होंने को गले लगा लिया ।मौत की दुसरी वजह भी सामने आ रही हैं कहा जा रहा हैं कि नितिन देसाई ने वित्तीय संस्थान सीएफएम से 180 करोड़ रुपये का लोन लिया था. 2016 और 2018 में लोन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किये गये थे। नितिन देसाई के 17 दिन पहले किए आखिरी पोस्ट में क्या था?

Read also –Gyanvapi Masjid Case- ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे पर इलाहाबाद हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

सुसाइड करने की वजह

लोन के लिए नितिन देसाई ने कुल 42 एकड़ जमीन गिरवी रखी थीइसके बाद सीएफएम ने अपने सभी लोन अकाउंट की वसूली के काम एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन को सौंपा. एडलवाइस कंपनी के कई प्रयासों के बावजूद भी लोन की वसूली नहीं हो सकी एडलवाइस कंपनी ने एनसीटीएल कोर्ट में यह याचिका दायर की थी। कर्ज वसूली के सिलसिले में एनसीटीएल कोर्ट में सुनवाई हुई. ऋण वसूली की प्रक्रिया को न्यायालय द्वारा स्वीकार कर लिया गया। 25 जुलाई को ऑर्डर आ गया. कलेक्टर को जमीन जब्त करने के लिए भी एडलवाईस द्वारा पत्र लिखा गया था ।

 Read also –अलीगढ़ के दंपती ने बनाया 400 किलो का ताला, अयोध्या में राम मंदिर को देना चाहते हैं उपहार

हैरानी की बात ये है कि नितिन देसाई ने अपने ही फेमस ND स्टूडियो में सुसाइड किया है। नितिन देसाई बीती रात 10 बजे अपने कमरे में चले गए थे।जब काफी देर तक वो बाहर नही आए। तभी उनके बॉडीगार्ड और दूसरे लोगों ने दरवाजा खटखटाया ।लेकिन दरवाजा किसी ने खोल।खिड़की से जब देखा गया तो नितिन देसाई का शव पंखे से लटका हुआ था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *