Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में होली से पहले कड़ी पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ‘रंग भरी एकादशी’ का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया। श्री श्याम सेवा समिति ने जुलूस का आयोजन किया, जो आर्य समाज रोड से गुजरा। इसमें एक दर्जन से ज्यादा सजावटी झांकियां शामिल थीं, जबकि भक्तों ने गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया। पिछले तनाव को देखते हुए, भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी और अधिकारी कार्यक्रम पर कड़ी निगरानी रख रहे थे।
Read Also: मॉरीशस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए ‘गीत गंवाई’ कलाकार तैयार
पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए थे, जब शाही जामा मस्जिद के कोर्ट के आदेश पर किए गए सर्वेक्षण के दौरान चार लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे। सर्वेक्षण इस दावे के बाद किया गया था कि मस्जिद कथित तौर पर मुगल काल के दौरान ध्वस्त किए गए हिंदू मंदिर के खंडहरों पर बनाई गई थी।