नई दिल्ली, (प्रणय शर्मा): तीस्ता सीतलवाड़ मामले में SIT की रिपोर्ट में बेहद चौकाने वाला खुलासा हुआ है, इसी रिपोर्ट को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है, बीजेपी ने आरोप लगाया है की कांग्रेस ने तीस्ता सीतलवाड़ का इस्तेमाल करके गुजरात सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी की छवि को खराब करने की पूरी कोशिश की थी।
शनिवार को बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कांग्रेस पर एक बड़ा हमला बोला। दरअसल तीस्ता सीतलवाड़ पर SIT ने कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की है, इस रिपोर्ट के मुताबिक सोनिया गांधी के पॉलिटिकल एडवाइजर और राज्य सभा सांसद रहे अहमद पटेल ने तीस्ता सीतलवाड़ को 30 लाख रुपए मुहैया कराए थे, ये पैसे गुजरात सरकार और तत्कालीन पीएम नरेंद्र मोदी की छवि को पूरी तरह से खराब करने के लिए दिए गए थे। SIT रिपोर्ट का हवाला देकर संबित पात्रा ने कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी पर निशाना साधा है, उन्होंने आरोप लगाया की पैसे देकर गुजरात सरकार के खिलाफ काम किया गया लेकिन सच अब सामने आ गया है।
बीजेपी ने आरोप लगाया की कांग्रेस ने तब की गुजरात की सरकार को अस्थिर करने की हरसंभव कोशिश की। संबित पात्रा ने आरोप लगाया की कांग्रेस पार्टी करोड़ो रुपए खर्च करके नरेंद्र मोदी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की है। संबित पात्रा ने कहा की तीस्ता राज्यसभा में जाने की भी पूरी कोशिश में जुटी हुई थी, कांग्रेस का बस चलता तो तीस्ता राज्यसभा भी पहुंच जाती। इन आरोपों का खंडन करते हुए कांग्रेस ने कहा है बीजेपी केवल झूठ परोसने में लगी हुई है , आने वाले दिनों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रह सकता है वहीं इस पूरे मामले को लेकर देश की राजनीति भी काफी गरमा सकती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
