नई दिल्ली, (विनय सिंह): आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री की उस बात का जवाब दिया जिसमें पीएम ने कहा कि हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटने का कल्चर शुरू हो गया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर वह गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा और लोगों को फ्री में इलाज देते हैं तो क्या गलत करते हैं।
प्रधानमंत्री द्वारा मुफ्त की रेवड़ी बांटकर सरकार बनाने की बात का जवाब देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मेरे ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं, मेरा मजाक उड़ाया जा रहा है, की मैं मुफ्त की रेबड़िया बांटता हूं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैंने दिल्ली में सरकारी स्कूलों को दुरुस्त करके 18 लाख छात्रों को मुफ्त में शिक्षा दी, तो क्या गलत किया? मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आने से पहले सरकारी स्कूल के छात्रों का भविष्य अंधकार में था, लेकिन हमारी सरकार आने के बाद परीक्षा के परिणाम बहुत अच्छे आने लगे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में सरकारी अस्पतालों में लाखों रुपए का इलाज मुफ्त में होता है तो इसमें क्या गलत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्रियों को अनगिनत सुविधाएं मुफ्त में मलती है और जनता को यह सुविधाएं मुफ्त में देगी तो क्या गलत किया? अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझ पर आरोप लगाने वालों के दोस्त बैंकों से लोन ले लेते हैं और उसको चुकाते भी नहीं इसके बदले उनके दोस्त उनकी पार्टी को चंदा देते हैं। इसे मुफ्त में रेबड़िया बांटना कहा जाता है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आजकल हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है। यह रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है इसलिए इस कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
