OPPOSITION PARTY MEETING- शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत ने गुरुवार को ‘इंडिया’ गठबंधन में किसी भी दरार की खबरों को खारिज कर दिया और कहा कि सभी दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।आगामी लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच खींचतान की खबरों के बाद संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है।
संजय राउत ने कहा, ”कोई दरार नहीं है इंडिया अलायंस की बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होगी। हर पार्टी को विस्तार का अधिकार है।
संजय राउत ने कहा कि दोनों पार्टियों के प्रमुख नेता मुंबई में ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे। ये कोई दरार नहीं है। ये इंडिया अलायंस, पहले इंडिया जीतेगा। बैठक मुंबई में होने जा रही है। हर राज्य में एक अलग-अलग पार्टी है कांग्रेस नेशनल पार्टी है हर पार्टी को अपना विस्तार करने का पूरा अधिकार है। अब महाराष्ट्र में अगर आप देखिए कांग्रेस है, एनसीपी है, शिवसेना है। हर पार्टी अपने विस्तार के लिए सीट के लिए ज्यादा से ज्यादा अपना हक होगा इसलिए बातचीत करेगी, काम भी करेगी।
Read also-गदर-2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, छठे दिन 250 करोड़ के पार हुई कमाई
लेकिन मुझे कोई चिंता नहीं थी। पंजाब हो या दिल्ली हो या हरियाणा हो आप और कांग्रेस पार्टी ठीक तरह से सुलह होगी और हम सब एक साथ चुनाव लड़ेंगे। मुंबई की मीटिंग है अलायंस की उसमें आप और कांग्रेस दोनों को न्योता गया है। और दोनों प्रमुख नेता केजरीवाल हो, राहुल , खड़गे, वेणुगोपाल आ रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

