औरंगजेब पोस्टर विवाद पर बोले संजय राउत, ठोक देना चाहिए!

 kolhapur violence,औरंगजेब पोस्टर विवाद पर बोले संजय राउत, ठोक देना चाहिए!..

 kolhapur violence: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ वा व्हाट्सएप स्टेटस लगाए जाने पर हिंसा हुई थी। ये हिंसा तो थम गई, लेकिन इस पर अब सियासी संग्राम शुरु हो गया है। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बाद अब इस विवाद पर शिवसेना उध्दव गुट के नेता संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि पोस्टर लगाने वालों को ठोक देना चाहिए, जैसे यूपी में कर रहे हैं।

आपको बता दें कि कोल्हापुर में व्हाट्सएप स्टेटस को लेकर हिंसा फैल गई थी। इस स्टेटस में मुगल बादशाह औरंगजेब की तस्वीर को साथ आपत्तिजनक ऑडियो भी लगाया गया था। इसके बाद हिंदू संगठनों ने विशाल प्रदर्शन किया था और छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर जमा होकर हंगामा किया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी और दुकानों में तोड़ फोड़ भी की थी।

बीजेपी पर लगाया आरोप
संजय राउत ने हिंसा के बीजेपी को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा, जिस तरह कोल्हापुर में दंगे भड़के हैं या भड़काए गए हैं उसके पीछे कौन है? जिस औरंगजेब को हमने 400 साल पहले महाराष्ट्र में दफनाया उसे राजनैतिक स्वार्थ के लिए जिंदा किया जा रहा है। क्योंकि कर्नाटक में बजरंग बली का जादू नहीं चला तो आप औरंगजेब को लेकर राजनीति कर रहे हैं। इसके लिए आप जिम्मेदार हैं।

Read also –इंटरनेशनल रेफरी ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ दी गवाही, जानिए क्या कुछ कहा !

स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने उपद्रव करने वालों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे और प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ा। पुलिस ने हिंसा के मामले में तीन केस दर्ज किए हैं और 36 लोगों को गिरफ्तार किया है। kolhapur violence

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *