Sanjay Raut- शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने कहा कि ‘इंडिया’ गुट की समन्वय समिति की बैठक में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पहले राज्य स्तर पर सीट बंटवारे को लेकर चर्चा होगी। संजय राउत ने कहा कि बुधवार को ‘इडिया’ की समन्वय समिति में सीट बंटवारे के मु्द्दे पर चर्चा हुई और फॉर्मूला भी तय हुआ।
उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर सबसे पहले चर्चा होगी, क्योंकि बहुत से ऐसे राज्य हैं, जहां ‘इंडिया’ में शामिल पार्टियों की सरकार हैं। विपक्षी गुट ‘इंडिया’ की समन्वय समिति की पहली बैठक बुधवार को दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर हुई।
Read also-केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को दी हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ
पाकिस्तान से आतंकवादी आकर हमारे जवानों पर हमले करते हैं ,लेकिन सरकार दिल्ली में जश्न मना रही है- संजय राउत
शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार कह रही है कि जम्मू कश्मीर में सब ठीक है लेकिन वहां अब भी आतंकी कैंप चल रहा है। संजय राउत ने कहा कि पाकिस्तान से आतंकवादी आते हैं और हमारे जवानों के ऊपर हमला करते हैं, लेकिन सरकार दिल्ली में जश्न मना रही है।
उन्होंने कहा कि ये देश की सुरक्षा के लिए अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जम्मू कश्मीर में चुनाव नहीं कराना चाहती और अगर उसने अनुच्छेद 370 हटा दिया है तो उसे जनता के बीच जाना चाहिए और वहां चुनाव कराना चाहिए। बुधवार को जम्मू कश्मीर के कोकोरेनाग इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
