अडाणी समूह ने हरित हाइड्रोजन की मार्केटिंग के लिए जापान के कोवा ग्रुप से मिलाया हाथ

Adani Groups- अडाणी समूह ने जापान, ताइवान और हवाई के बाजारों में हरित हाइड्रोजन की बिक्री के लिए जापान के कोवा समूह के साथ संयुक्त उद्यम की गुरुवार को घोषणा की। संयुक्त उद्यम में अडाणी और कोवा की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।…..Adani Groups

उद्योगपति गौतम अडाणी के अगुवाई वाला समूह भारत में पूरी तरह से एकीकृत हरित हाइड्रोजन इकोसिस्टम बनाने के लिए अगले 10 सालों में 50 अरब डॉलर तक का निवेश करेगा। इसमें शुरुआती चरण में 10 लाख टन हरित हाइड्रोजन का उत्पादन शामिल है जिसे बाद में बढ़ाकर 30 लाख टन किया जाएगा।

Read also-‘इंडिया’ गुट की समन्वय समिति की बैठक में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर हुई चर्चा – संजय राउत

समूह की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, अडाणी ग्लोबल पीटीई लिमिटेड (सिंगापुर) ने हरित अमोनिया, हरित हाइड्रोजन और इसके डेरिवेटिव की बिक्री और मार्केटिंग के लिए कोवा होल्डिंग्स एशिया पीटीई लिमिटेड (सिंगापुर) के साथ संयुक्त उद्यम (जेवी) की घोषणा की है।  इसमें दोनों की 50-50 प्रतिशत साझेदारी होगी। संयुक्त उद्यम जापान, ताइवान और हवाई में उत्पादों की मार्केटिंग पर ध्यान केंद्रित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *